अगरतला, 23 अक्टूबर . त्रिपुरा में ‘राज्यव्यापी बंद’ के दौरान अगरतला और अन्य हिस्सों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. त्रिपुरा सिविल सोसाइटी ने टिप्रा मोथा विधायक रंजीत देब्बर्मा के नेतृत्व में 24 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.
यह बंद आठ-सूत्री मांगों को लेकर बुलाया गया है, जिसमें गृह मंत्रालय (एमएचए) की अधिसूचना के अनुसार अवैध प्रवासियों की पहचान और निष्कासन, टिप्रासा समझौते का पूर्ण कार्यान्वयन, इनर लाइन परमिट प्रणाली का लागू करना, फर्जी अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाणपत्रों का रद्दीकरण व कोकबोरोक भाषा के लिए रोमन लिपि का अपनाना शामिल है.
बंद के दौरान कई क्षेत्रों में दुकानें, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि सार्वजनिक परिवहन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं. समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर भी जलाए.
सिविल सोसाइटी ऑफ त्रिपुरा ने दावा कि उनकी ये मांगें राज्य की आदिवासी समुदायों की लंबे समय से लंबित आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और Government से इन्हें जल्द से जल्द लागू करने की अपील की.
दूसरी ओर, Police ने शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त Police और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की. प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा चौकियां स्थापित की गईं और पूरे शहर में गश्त तेज कर दी गई.
–
डीसीएच/