‘टाइगर अभी जिंदा है’, बिहार में मतगणना से पहले जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

Patna, 13 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में Tuesday को अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी लोगों की नजर 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी है. इससे पहले तमाम एजेंसियों के जारी एग्जिट पोल में फिर से एनडीए Government आने की संभावना जताई गई है.

एग्जिट पोल में फिर से एनडीए की Government बनने की संभावना को लेकर एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अधिकांश एग्जिट पोल में एक बार फिर जदयू के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना व्यक्त की गई है. इससे जदयू नेताओं में खास उत्साह देखा जा रहा है.

इस बीच, Patna के जदयू कार्यालय के सामने समर्थकों द्वारा Chief Minister नीतीश कुमार से जुड़े कई तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. एक पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है- ‘टाइगर अभी जिंदा है’.

पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और लिखा गया है, “दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक, टाइगर अभी जिंदा है.”

इधर, एक अन्य पोस्टर में बिहार के विकास की तस्वीर उकेरी गई है, जिसमें Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. इस पोस्टर में लिखा गया है, “हम सबकी है एनडीए Government, तभी विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार.”

उल्लेखनीय है कि Tuesday को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 122 सीटों के लिए मतदान हुआ. इससे पहले छह नवंबर को पहले चरण के तहत 121 सीटों पर वोट डाले गए थे. मतगणना 14 नवंबर को होनी है. मतगणना को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

मतदान के बाद विभिन्न एग्जिट पोल के जारी आंकड़े में एनडीए को बढ़त दिखाई गई है. हालांकि एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं. बिहार में किसकी Government बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. यहां Government बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है.

प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.

एमएनपी/एएस