नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, वेंडिंग मशीनें बढ़ाई गईं

नई दिल्ली, 21 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में विस्तार किया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ टिकट काउंटर और ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने समाचार एजेंसी से कहा कि अब कुंभ मेला अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है. महाशिवरात्रि के दिन आखिरी पवित्र स्नान का आयोजन होगा. इस अवसर पर हमारी तैयारियों को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है, ताकि यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके तथा यातायात में कोई व्यवधान न हो. स्टेशन पर टिकट काउंटर, ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें, खानपान सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अनुभव हो.

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की गई हैं. अजमेरी गेट की ओर एक इनक्लोजर, एक एरिना और एक होल्डिंग क्षेत्र का विकास किया गया है. 15 अनारक्षित टिकट काउंटर और 10 ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीनें चालू हो जाएंगी. वर्तमान में 10 काउंटर और पांच ऑटोमेटेड मशीनें काम कर रही हैं. इसके अलावा, यात्रियों के खानपान के लिए काउंटर लगाए गए हैं और महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर खोला जाएगा. एक इन्क्वायरी काउंटर भी बनाया गया है ताकि किसी भी यात्री को कोई समस्या न हो और उन्हें सही दिशा मिल सके.

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से उन स्थानों के लिए भी तैयारियां की गई हैं जहां अतिरिक्त भीड़ हो सकती है. बाहरी क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सुरक्षा और क्राउड कंट्रोल की व्यवस्था की गई है ताकि प्लेटफॉर्म के भीतर और बाहर भीड़ को सही तरीके से नियंत्रित किया जा सके. प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और उन्हें ब्रिज की सीढ़ियों से गुजरने की आवश्यकता न हो.

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख प्रवेश द्वारों की व्यवस्था की गई है. इनमें गेट नंबर 12 से लेकर गेट नंबर 8 तक यात्री प्रवेश करेंगे और इन प्रवेश द्वारों पर प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा. प्लेटफार्म नंबर 10 से लेकर 16 तक रिजर्व और अनरिजर्व श्रेणी के यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान तैनात हैं, साथ ही एक मिनी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां सीसीटीवी के माध्यम से स्थिति की निगरानी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें भी तैयार रखी गई हैं, ताकि अगर संख्या ज्यादा होती है तो सभी यात्रियों को बिना किसी समस्या के प्रयागराज या उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेलवे की व्यवस्थाओं की सराहना की है.

पीएसके/एकेजे