पिछले वर्ष तिब्बत के पर्यटन उद्योग में तेज वृद्धि दर्ज हुई

बीजिंग, 8 फरवरी . चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन विभाग से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2023 में तिब्बत ने कुल 5 करोड़ 51 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया और 65 अरब 14 करोड़ 60 लाख युआन की आय प्राप्त की, जो क्रमशः गत वर्ष से 83.73 प्रतिशत और 60.04 प्रतिशत बढ़ी.

परिचय के अनुसार पिछले साल तिब्बत के पर्यटन सेक्टर में पूंजी आकर्षण के लिए 30 समझौते संपन्न किये गये और समझौतों में निवेश की कुल रकम 8 अरब 28 करोड़ रही. प्रदेश में विभिन्न वित्तीय संस्थाओं ने 4,039 सांस्कृतिक व पर्यटन उद्यमों को 12 अरब 69 करोड़ युआन का क्रेडिट प्रदान किया गया.

इसके अलावा तिब्बत ने राष्ट्रीय मार्ग 219 के पास पर्यटन उद्योग के विकास की योजना (2021-2035) और राष्ट्रीय मार्ग 349 के पास पर्यटन संसाधन पड़ताल व विकास योजना भी बनायी. ग्रामीण पर्यटन, सीमा क्षेत्र पर्यटन, स्वास्थ्य व पर्यटन जैसे नये व्यावसायिक मॉडल अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/