फिरोजाबाद यूपी के जलेसर से आगरा (Agra) जा रही महिला को तीन युवकों ने शराब पिलाई और उसके साथ छेड़खानी की. उसके बाद महिला को बेहोशी की हालत में तीनों युवक रास्ते में छोड़ गए. पुलिस (Police) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 31 दिसंबर 2020 को शाम चार बजे की है. जब सर्विस रोड पर शराब के नशे में एक महिला बेहोशी की हालत में पुलिस (Police) को मिली. थाना रसूलपुर पुलिस (Police) ने महिला को सरकारी ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भर्ती कराया. करीब 2 घंटे के बाद महिला होश में आई तो उसने आपबीती बताई कि किस तरह उसके साथ घटना घटी.
महिला ने बताया कि वह जलेसर से आगरा (Agra) जा रही थी, तभी होटल (Hotel) पर उससे 3 युवकों ने बात करते हुए कहा कि हम तुझे बस में बैठा देंगे और उसे अपने साथ गौरव के ढाबे पर ले गए. पहले उसको जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसे बेहोश कर दिया. फिर उसका सूट उतारा और साड़ी पहनाई. महिला का आरोप है कि उसकी वीडियो भी बनाई गई है. एसएसपी ने इस घटना को संज्ञान में लिया, पुलिस (Police) ने 1 जनवरी को महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया. महिला की तहरीर पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए छेड़खानी करने वाले तीनों युवकों गौरव, यामीन और सलमान को गिरफ्तार कर लिया. फिरोजाबाद एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि यह बात भी सामने आई है महिला तीनों युवकों से पहले ही संपर्क में थी.