धनबाद के मैथन डैम में नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, दो के शव निकाले

धनबाद, 21 नवंबर . धनबाद जिले के मैथन डैम में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए. इनमें से दो के शव बाहर निकाल लिए गए हैं, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है. तीनों धनबाद के बरमसिया और नया बाजार इलाके के रहने वाले थे.

बताया गया कि धनबाद के छह युवकों का समूह बुधवार को मैथन डैम घूमने गया था. शाम के वक्त सभी लोग डैम में नहाने उतरे. इनमें से तीन गहराई की ओर चले गए और वहां से बाहर नहीं आ सके. इन्हें डूबता देख बाकी तीन दोस्त वहां से भाग गए. उन्होंने डर के मारे किसी को कोई जानकारी नहीं दी. शाम के बाद जब युवक घर नहीं लौटे, तो उनके घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की, तो उनके दोस्तों ने घटना की जानकारी दी.

इसके बाद रात नौ बजे उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. स्थानीय प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद गुरुवार तड़के नावों के साथ गोताखाेर युवकों की तलाश में लगाए गए. करीब चार घंटे बाद दो युवकों के शव बाहर निकाले गए. इनमें युवराज सिंह और जैद हुसैन शामिल हैं. एक अन्य युवक नवाब गद्दी का अब तक पता नहीं चल पाया है.

युवकों के शव बाहर आते ही परिजनों के चित्कार से माहौल कारुणिक हो उठा. दो युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजे गए हैं. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, अंचलाधिकारी कृष्ण मरांडी के अलावा सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय लोग बुधवार रात से ही डैम में युवकों की तलाश में जुटे रहे.

एसएनसी/