नोएडा में शिकारी गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

नोएडा, 25 नवंबर . नोएडा पुलिस ने पारदी उर्फ शिकारी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इस गैंग के लोग मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले हैं.

इस जिले में 8 से 10 गांव में पारदी उर्फ शिकारी गैंग के लोग रहते हैं, जो अलग-अलग राज्यों में गैंग बनाकर रेकी करके चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गैंग के शातिर, लूटे गए जेवरात को गलाकर दूसरा आभूषण तैयार करते हैं और वापस लेकर चले जाते हैं.

नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए. पुलिस ने इनामी हिमांशु वर्मा और मयूर कुमार के साथ आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा को सेक्टर-51 स्थित मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस ने हिमांशु वर्मा और मयूर कुमार के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा बरामद किया. इन पर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस दोनों के पुराने रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. पुलिस ने बताया है कि मध्य प्रदेश में गुना जिले में 8-10 गांव पारदी और शिकारी गैंग के हैं, जो अलग-अलग समूह बनाकर देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

पुलिस गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ कर रही है और अन्य जानकारियां जुटा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनके गैंग में कौन-कौन सदस्य इलाके में सक्रिय हैं.

पीकेटी/एबीएम