तुर्की में तीन उज्बेक नागरिक गिरफ्तार, इजरायली धर्मगुरु की हत्या का आरोप

इस्तांबुल, 27 नवंबर . तुर्की की खुफिया एजेंसी और पुलिस ने इस्तांबुल में तीन उज्बेक नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि उन पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक इजरायली-मोल्दोवान नागरिक की हत्या का आरोप है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तुर्की के सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी संयुक्त अरब अमीरात के अनुरोध पर की गई है. हत्या के अपराधी होने की पुष्टि होने के बाद तीनों उज्बेकी नागरिक यूएई छोड़कर भाग गए थे.

तुर्की की खुफिया एजेंसी और पुलिस ने तुरंत संदिग्धों के विरुद्ध गुप्त अभियान चलाया. खुफिया एजेंसी ने उनकी उड़ानों और इस्तांबुल पहुंचने के बाद उनकी गतिविधियों पर नजर रखी.

संदिग्धों की टैक्सी को यातायात जांच के लिए रोका गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद गिरफ्तार हुए नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात को प्रत्यर्पित कर दिया गया.

पूर्व इजरायली सैनिक जवी कोगन संयुक्त अरब अमीरात में यहूदी धार्मिक आंदोलन चबाड के रैबाई (धर्मगुरु) और विशेष दूत थे.

यूएई खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों ने रैबाई के लापता होने के तीन दिन बाद 24 नवंबर को कोगन का शव बरामद किया. तब इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि कोगन की हत्या ‘एक जघन्य यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना’ का हिस्सा है.

एससीएच/एकेजे