राजनीति में तीन चीजें ध्यान में रखनी चाहिए- पद, मद और कद: वसुंधरा राजे

जयपुर, 3 अगस्त . जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान ने प्रदेश के अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं.

वसुंधरा राजे ने कहा, राजनीति का दूसरा नाम उतार चढ़ाव है. हर व्यक्ति को इसी दौर से गुजरता है. ऐसे हर व्यक्ति को तीन चीजें ध्यान में रखनी चाहिए- पद, मद और कद. इन पर सबको ध्यान देने की जरूरत है. पद और मद स्थाई नहीं हैं. तीनों में सिर्फ एक चीज स्थाई है- कद. जो अच्छा काम करते हैं, लोग आपको याद करते हैं और कद हमेशा बना रहता है.

उन्होंने कहा, पद का मद होने से कद भी कम हो जाता है. आज के दौर में ऐसा होता रहता है. लेकिन एक ऐसा कार्यकर्ता (मदन राठौड़) है जो कभी पद का मद नहीं करेगा. आप लोगों को सर आंखों पर लेकर, आगे चलाने की बात करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगा. ऐसे कार्यकर्ता की पार्टी को जरूरत भी थी. इसी वजह से भाजपा दुनिया की इतनी बड़ी पार्टी बनी है. इसी वजह से प्रदेश अध्यक्ष को इतनी जिम्मेदारी दी जाती है. सबसे बड़ा पद जनता का प्यार और चाहत है, जिसे कोई नहीं छीन सकता.

इस अवसर पर मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेशभर से पधारे भाजपा पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की गौरवमयी उपस्थिति में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.”

“पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं आप सभी के साथ व सहयोग से उसका पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करूंगा.”

एएस/