रायबरेली, 28 जनवरी . उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें चालक भी शामिल है.
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास स्थित कान्हा होटल के पास का है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करके लखनऊ वापस लौट रहे थे. तभी उसकी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई.
इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ अतुल पांडेय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग तेलीबाग के रहने वाले हैं. हादसे के बाद तीन लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा तीन लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पता चला है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
–
एफएएम/एएस