दिल्ली के पहाड़गंज में दीवार गिरने से हादसा, तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, 17 मई . दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग मलबे में फंस गए.

दरअसल, एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट का काम चल रहा था. इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

यह घटना शाम करीब 6:05 बजे के आसपास आरा कंसा रोड, कृष्णा होटल के पास हुई. घटना के बाद बताया गया कि कुछ लोग मलबे में फंसे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. शाम 6:35 बजे जानकारी मिली कि बेसमेंट के निर्माण के दौरान पास की दीवार गिर गई, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए. उन्हें तुरंत बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब तक की जानकारी में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग घायल हैं.

इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन और राहत टीम मौके पर मौजूद हैं, मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली में पिछले महीने एक इमारत ढह गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली के मुस्तफाबाद में 19 अप्रैल को इमारत ढहने से 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे.

जानकारी के अनुसार, 19 अप्रैल को तड़के करीब 3 बजे दयालपुर के डी1 गली में चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें 22 लोग मलबे में दब गए थे. बाद में 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

अधिकारियों ने इमारत ढहने के कारणों की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में बताया गया था कि इमारत की कमजोर नींव के चलते यह हादसा हुआ.

स्थानीय लोगों का दावा था कि इमारत की नींव सिर्फ चार इंच मोटी थी. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चल पाएगा.

डीएससी/एबीएम