बिजनौर, 20 फरवरी . उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को एक मैजिक टेंपो के ऊपर अनियंत्रित ट्रक पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बैराज रोड स्थित व्यंजन वाटिका के पास हुआ.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर राहत और बचाव दल के साथ पुलिस पहुंची. इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई.
मृतकों की पहचान गाजियाबाद के भोजपुर निवासी दिनेश शर्मा, रविंद्र और मोनू के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.
–
विमल कुमार/एबीएम