बीजापुर, 12 जनवरी . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले.
घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार समेत अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और अन्य सामान मिला है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद बीते शनिवार को सुरक्षाबलों की टीम अभियान के लिए रवाना हुई थी.
सर्च अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग होने लगी. हालांकि, फायरिंग बंद होने के बाद जब सर्च अभियान चलाया गया तो टीम को तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले. सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों के शवों लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंच रही है. बीजापुर पुलिस का कहना है कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी.
अधिकारियों के अनुसार, बीते शनिवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. जवान को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया. यह घटना तब घटी थी जब सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल में निकली थी.
इससे पहले गुरुवार को सुकमा-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए थे.
–
एफजेड/