झारखंड के चतरा जिले से तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद

रांची, 9 फरवरी . झारखंड के चतरा जिले की पुलिस ने खलारी-टंडवा कोयलांचल में टीएसपीसी संगठन के बड़ी नक्सली इरफान अंसारी, अभिषेक और बलवंत को गिरफ्तार कर लिया है.

इनमें से इरफान अंसारी 4 जनवरी को रांची में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हत्या की वारदात में भी शामिल था. इन तीनों ने चतरा के टंडवा एवं पिपरवार के अलावा रांची के खलारी में कई कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर्स से लेवी और रंगदारी की वसूली की थी.

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित टंडवा एवं पिपरवार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) का सबजोनल कमांडर है, जबकि इरफान अंसारी उर्फ तूफान और संदीप लोहरा उर्फ बलवंत का नक्सली संगठन में एरिया कमांडर का ओहदा है.

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देसी पिस्टल, 7.66 एमएम की 6 राउंड जिंदा गोली, 7.62 एमएम की तीन राउंड गोली, दो धारदार चाकू, संगठन के नाम पर बने एक दर्जन से अधिक लेटर पैड, पर्चा एवं विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन तथा कई अन्य सामान मिले हैं.

एसएनसी/एबीएम