उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार एक मौके से फरार, हथियार और कार बरामद

लखनऊ, 16 जुलाई . उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने स्वार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, तीन तमंचे, कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं.

इस मामले में थाना स्वार में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति स्वार क्षेत्र में लीड इंडिया स्कूल के पास एक पुराने स्कूल के कमरे में बैठे हैं और वहां एक स्विफ्ट कार खड़ी है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पिस्टल से एक राउंड फायर किया. इस दौरान तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश भाग निकला. पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम उस्मान पुत्र नक्शे अली (निवासी खेमपुर, थाना अजीमनगर), नईम पुत्र मोहम्मद अहमद (निवासी मोहल्ला अगलगा, थाना स्वार) और मुर्सलीन पुत्र कलवा (निवासी तोडीपुरा, थाना टांडा) बताए.

फरार बदमाश की पहचान जुल्फिकार पुत्र इसरार उर्फ मामू (निवासी खेमपुर, थाना अजीमनगर) के रूप में हुई है. पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि वे चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वे चोरी के लिए स्विफ्ट कार का इस्तेमाल करते थे, जिसमें चुराया हुआ सामान रखकर भाग जाते थे और बाद में उसे बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यह मुठभेड़ Tuesday रात को हुई, जब स्वार थाना पुलिस अपराध रोकने के लिए गश्त कर रही थी. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बरामद तमंचे, कारतूस और चोरी के उपकरणों के आधार पर जांच शुरू की गई है. बदमाशों के खिलाफ पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये बदमाश पहले किन-किन अपराधों में शामिल रहे हैं.

वीकेयू/एएस