कोलकाता: लेदर कॉम्प्लेक्स में मैनहोल साफ करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

कोलकाता, 2 फरवरी . दक्षिण 24 परगना जिले के बंटाला इलाके में लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को मैनहोल साफ करते समय नाले में गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. प्रारंभिक संदेह यह है कि मौत का कारण दम घुटना है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आपदा प्रबंधन बल और दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से तीनों मजदूरों के शवों को मैनहोल से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान फरजान शेख, हसी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई है. मजदूर मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं.

हादसे के कई घंटों बाद मजदूरों के शव मैनहोल से बाहर निकाले गए. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का कहना है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी. पुलिस जांच करेगी कि इन लोगों को मैनहोल में क्यों उतारा गया और पंप का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे सफाई का काम शुरू हुआ था. जब पाइप टूटा तो रासायनिक कचरे की सफाई की जा रही थी, जिससे तीनों मजदूर करीब 20 फीट नीचे गिर गए. पुलिस, अग्निशमन सेवा और राज्य आपदा राहत बलों की एक टीम ने दोपहर करीब 1:30 बजे मजदूरों के शव बरामद किए.

अभी ये साफ नहीं हुआ है कि मजदूरों की मौत डूबने से या जहरीले पदार्थों के संपर्क में आने से हुई.

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता समेत कई महानगरों में मैनुअल स्कैवेंजिंग और मैनुअल सीवर सफाई पर प्रतिबंध लगाया दिया था, इसके बाद ये घटना हुई है.

एफजेड/