Friday , 31 March 2023

गया में सेना के तोप के गोले की चपेट में आने से तीन की मौत, तीन घायल

गया. बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को बुमेर पंचायत के गूलरवेद में सैन्यभ्यास के दौरान छोड़े जा रहे तोप के गोले की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार घायलों को गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मृतकों की पहचान गोविंद मांझी, सूरज कुमार एवं कंचन कुमारी के रूप में की गई है. वहीं घायलों में गीता कुमारी, राशो देवी एवं पिंटू मांझी शामिल है. गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक : नगर : के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है, आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे गिरा.

Check Also

REC Recruitment 2023: कई पदों पर निकली भर्ती, बीटेक कर चुके अभ्यर्थी करें आवेदन, 280000 रुपए मिलेगी सैलरी

नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. आरईसी लिमिटेड की तरफ से …