ऑस्ट्रेलिया में बस-कार के बीच जोरदार टक्कर में तीन की मौत, कई घायल (लीड-1)

सिडनी, 30 जून . ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्वी प्रांत क्वींसलैंड में रविवार को एक बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों की संख्या फिलहाल तीन है. यह दुर्घटना उत्तरी क्वींसलैंड तट पर ब्रूस हाईवे पर बोवेन के उत्तर में गुमलू के पास हुई.

क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा ने पहले पुष्टि की थी कि सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

कूरियर-मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बोवेन और टाउंसविले के बीच चलने वाली बस में कुल 33 मरीज थे जबकि कार में दो लोग सवार थे.

ऑस्ट्रेलियाई की एक न्यूज वेबसाइट ने पहले बताया कि कई लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाल लिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कई अन्य लोग अब भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के अंदर फंसे हुए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, कई पुलिस इकाइयों और अन्य आपातकालीन टीमों के साथ-साथ कई पैरामेडिकल दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. दो बचाव हेलीकॉप्टरों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.

एफजेड/एकेजे