खेड़ा (गुजरात), 1 मई . गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा में गुरुवार को एक हंसता-खेलता परिवार शोक में डूब गया. परिवार के तीन सदस्यों को एक साथ करंट लगा, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य महिला झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है.
यह घटना ठासरा तालुका के अगरवा गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खेत में स्थित रूम में पानी की मोटर से करंट फैलने के कारण हुआ. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया और गांव में सन्नाटा छा गया है.
घटना के वक्त दो वर्षीय मीरा पानी से खेल रही थी, तभी उसे करंट लगा. मासूम को बचाने के लिए उसकी 39 वर्षीय मां गीताबेन और आठ वर्षीय भाई दक्षेश दौड़े, लेकिन उन्हें भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में परिवार की सास लीलाबेन को भी करंट लग गया, जिससे उन्हें चोटें आईं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए डाकोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस अधीक्षक राजेश गढिया ने बताया कि ठासरा के अगरवा गांव में एक छोटी बच्ची को पानी को छूने से करंट लगा और उसे बचाने के लिए उसकी मां और छोटा भाई गए, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों की दुखद मौत हुई. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और संबंधित विभागों को भी सूचित किया गया.
उन्होंने बताया कि यह एक अप्राकृतिक मौत का मामला है, जिसकी जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है और विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है.
बता दें कि पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है.
–
डीएससी/