शाजापुर, 10 मई . मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को निजी बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी, तभी मक्सी बाईपास पर डंपर ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं डंपर चालक भी इस हादसे का शिकार हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें से तीन की हालत गंभीर है.
पुलिस के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. किसी तरह बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके अलावा, बस चालक के शव को खाई से क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया गया है कि बस और डंपर दोनों ही तेज रफ्तार से चल रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें बस चालक और एक यात्री हैं, वहीं डंपर चालक भी है.
इस हादसे में जो यात्री घायल हुए हैं, उनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अन्य यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं. एक यात्री ने बताया है कि सभी यात्री नींद में थे, तभी जोर की आवाज हुई और उन्होंने बस को किसी स्थान पर गिरा हुआ पाया. बाद में पता चला कि हादसा हुआ है.
–
एसएनपी/एएस