उत्तर प्रदेश में एक निजी बस ट्रक से टकराई तीन की मौत

फिरोजाबाद, 28 जून . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सवारियां लेकर जालौन जा रही निजी बस आगरा-Lucknow एक्सप्रेस-वे पर टाइल्स से भरे हुए ट्रक में पीछे से जा आज टकराई. इस हादसे में बस में तीन की मौत हो गई.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि एक डबल डेकर बस जो कि दिल्ली से उरई जा रही थी, आगे चल रहे मार्बल से भरे ट्रक से अचानक टकरा गई. मौके पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल है. जिन्हें सैफई के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों में से एक की पहचान हो गई है. वह उरई का रहने वाला है. वहीं अन्य की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बस को किनारे लगवा दिया गया है. जिससे यातायात व्यवस्था सुगमता से चलती रहे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार Saturday को दिल्ली से सवारियों को लेकर जालौन जा रही एक निजी बस जब नगला खंगर क्षेत्र के समीप पहुंची. तभी अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई. इसके चलते बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे टाइल्स से भरे हुए ट्रक में पीछे से जा टकराई. जिससे बस का आगे और बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसा हो गया. इस दौरान चीख पुकार मच गई. मौके पर Police पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को पहचान शुरू कर दी.

घटनास्थल पर यूपीडा गश्ती दल, डायल 112, थाना नगला खंगर Police और सेफ्टी टीम मौजूद रही. राहत कार्य के दौरान बाकी यात्रियों को दूसरी बसों में स्थानांतरित कर दिया गया. क्षतिग्रस्त बस को हटाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया. हादसा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 68 एलएचएस पर हुआ. घायलों को एसएसडी और एटलस एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

विकेटी/एएस