चेन्नई, 9 अप्रैल . तमिलनाडु के मछली पकड़ने वाले गांव रामेश्वरम के तीन मछुआरे कच्चातिवु द्वीप के पास समुद्र में श्रीलंकाई नौसेना के हमले में घायल हो गए.
मछुआरा संघ के अनुसार, ये मछुआरे सोमवार दोपहर मछली पकड़ने समुद्र में गए थे और मंगलवार तड़के समुद्र में उन पर हमला किया गया.
घायलों की पहचान थंगाचीमादम के मैकिना (53), नेताजी नगर के राजेंद्रन (56) और रामेश्वरम के थंगम (51) के रूप में हुई है.
मछुआरा संघ के नेता एंटनी डोमिनिक ने से बात करते हुए कहा कि श्रीलंकाई नौसेना जानबूझकर तमिलनाडु के भारतीय मछुआरों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद समुद्र में जाने वाले मछुआरों के बीच भय का माहौल पैदा करना है.
बताया जा रहा है कि घायल राजेंद्रन की हालत गंभीर है. उनके सिर पर चोट लगी है. तीनों का इलाज रामेश्वरम जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है.
डोमिनिक ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने कच्चातिवु के पास समुद्र से मछुआरों को खदेड़ दिया था.
–
/