मैहर में महाकुंभ से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

मैहर, 19 फरवरी . मध्य प्रदेश के मैहर में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पलावा के श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार मैहर के नरौरा गांव स्थित नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी हाइवा से टकरा गई. कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे घायल ने बताया कि कार में सवार लोग मुंबई के पलावा से आए थे. सभी महाकुंभ से स्नान कर अपने घर पलावा लौट रहे थे, इसी दौरान उनका वाहन नरौरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गया. प्रारंभिक तौर पर लगता है कि चालक को झपकी लगने से हादसा हो गया.

तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने बताया कि सभी लोग मुंबई के पलावा से महाकुंभ में शामिल होने आए थे. हादसे का शिकार हुए वाहन में पांच लोग सवार थे. सभी गाड़ी से महाकुंभ स्नान कर वापस पलावा जा रहे थे, तभी वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ. इस घटना में दो महिलाएं सहित एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है.

गौरतलब है कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं. कई स्थानों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को लगातार यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

एसएनपी/एबीएम