जैसलमेर में तीन दिवसीय मरु महोत्सव शुरू

जयपुर, 22 फरवरी . राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार को तीन दिवसीय डेजर्ट फेस्टिवल शुरू हुआ, जिसे मरू फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है.

उत्सव की शुरुआत जैसलमेर शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती के साथ हुई. इस अवसर पर एक ‘शोभा यात्रा’ भी निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोग पारंपरिक और चमकीले कपड़े पहने नजर आए.

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने कहा, “उत्सव के दौरान ऊंट दौड़, पोलो मैच, कठपुतली शो, लंबी मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा, पद्म श्री अनवर खान और गायक पेपे खान द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. स्वाति मिश्रा भी अपना ‘राम आएंगे’ भक्ति गीत गाएंगी.”

यह कार्यक्रम पहले दो दिन जैसलमेर शहर में और आखिरी एक दिन जैसलमेर के रेगिस्तान में मनाया जाएगा.

इस महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है.

फरवरी का महीना देशी-विदेशी पर्यटकों को आनंद और त्योहारों में व्यस्त रखेगा.

फरवरी के अंतिम सप्ताह में राजस्थान पर्यटन विभाग जयपुर में विंटेज कार रैली एवं प्रदर्शनी और राजस्थान पर्यटन पोलो कप का आयोजन कर रहा है.

एकेजे/