बरेली में आग लगने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल

बरेली, 23 फरवरी . उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बिलसंडी गांव में एक मकान में आग लग गई, जिससे तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फरीदपुर स्थित नवादा बिलसंडी में एक पक्के मकान के उपर छप्पर पड़ा था. जिसमें कहीं से आग लग जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. एक झुलस गई है. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि खेल-खेल में आग लग गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े. उन्होंने बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चारों बच्चे बुरी तरह जल चुके थे. इनमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान फोर्स के साथ गांव पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने परिजनों से जानकारी ली. घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

विकेटी/एबीएम