नोएडा, 10 जुलाई . नोएडा के थाना सेक्टर-24 में Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. Police ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये बदमाश वीवीआईपी इलाकों, पॉश सोसायटियों और सेक्टरों में बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. नोएडा Police के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का सरगना संजीव कुमार यादव भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों की पहचान भी पंजाब, Haryana और दिल्ली के रहने वालों के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान Police ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, अवैध हथियार, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है.
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से रेकी करता था और ऐसे मकानों को निशाना बनाता था जो लंबे समय से बंद पड़े हों. आरोपी अत्यंत चालाकी और सफाई से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ताकि किसी को शक न हो. Police का मानना है कि इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और Police गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक Police उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इनके और गैंग के मेंबर की तलाश की जा रही है. यह गैंग पहले वीवीआईपी इलाकों में रेकी करता था और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. Police इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
–
पीकेटी/डीएससी