ई-रिक्शा में मोबाइल चोरी कर बैंक खाते से पैसे निकालने वाले तीन गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद

नोएडा, 31 मार्च . नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने ई-रिक्शा में सवार यात्रियों के मोबाइल चोरी कर उनके बैंक खातों से यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए चार मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, 18 मार्च को एक पीड़ित ने थाना सेक्टर-63 में सूचना दी थी कि जब वह अपनी कंपनी से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात चोरों ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इसके बाद, चोरों ने यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से 51,200 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए.

इस शिकायत पर थाना सेक्टर-63 में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने 30 मार्च को गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन शातिर चोरों को एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवम् उर्फ सिब्बू (20 वर्ष), निवासी बहरामपुर, मेरठ (वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था), अजय (20 वर्ष), निवासी क्रिश्चियन नगर, गाजियाबाद और हिमांशु (21 वर्ष), निवासी क्रिश्चियन नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद हुए. इनमें से एक मोबाइल फोन एक साल पहले ई-रिक्शा में बैठी सवारी से चोरी किया गया था. पुलिस अब अन्य तीन मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान करने में जुटी है.

इस मामले में धारा 379 (चोरी), 411 (चोरी का माल कब्जे में रखना), 414 (चोरी का माल छुपाना), 66डी आईटी एक्ट (साइबर अपराध) और 4/25 शस्त्र अधिनियम (अवैध हथियार रखना) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अभियुक्त अजय पर चोरी, मादक पदार्थ अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में पहले से कई मामले दर्ज हैं. वह पहले भी गाजियाबाद और नोएडा में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. वहीं, हिमांशु और शिवम् के खिलाफ भी सेक्टर-63 थाने में पहले से मामले दर्ज हैं.

पीकेटी/