जमुई, 17 सितंबर . बिहार के जमुई जिले के चिहरा थाना क्षेत्र के एक खेल मैदान से एक धमकी भरा पर्चा बरामद किया गया है. इस हस्तलिखित पर्चे के ऊपर भाकपा माओवादी लिखा हुआ है.
पर्चे में मंत्री और चकाई के विधायक सुमित कुमार सिंह सहित कई लोगों को धमकी दी गई है. Police पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला स्थित खेल मैदान में Wednesday को कई युवा फुटबॉल खेलने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक पर्चे और काले रंग के झंडे पर पड़ी. पर्चा लाल रंग से लिखा गया है.
पर्चे पर साफ तौर पर ‘भाकपा माओवादी’ लिखा है और कई नामों को सुधारने की नसीहत दी गई है, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.
पर्चे के अंत में ‘लाल सलाम’ लिखा हुआ है. पर्चे में सुमित कुमार सिंह के लिए प्रचार नहीं करने की भी बात लिखी गई है.
वैसे यह पर्चा नक्सलियों ने ही रखा है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. Police के अधिकारी भी इसमें शरारती तत्वों के हाथ होने की बात कर रहे हैं. सूचना पाकर चिहरा Police मौके पर पहुंची और पर्चे के अलावा झंडा कब्जे में लिया.
Police के मुताबिक, पर्चा एवं काला झंडा जब्त किया गया है. पर्चे की जांच की जा रही है. पर्चे के सबसे ऊपर भाकपा माओवादी लिखा है. इसके आगे लिखा है कि गगनपुर का अफजल अंसारी प्रशासन को खबर क्यों पहुंचाता है? सुधर जाओ नहीं तो मारे जाओगे. गड़ाई के नकुल और खटपोक के नरेश जो सामान आप लोगों को दिए थे, सो पहुंचा दीजिए बाल-बच्चा के साथ रहना है तब. कृष्णा मंडल आपसे हमलोगों को दो एके-47 चाहिए. तब, आपको चुनाव लड़ने देंगे. मधुपुर का मुस्तकीम और उसके साथ के लोग सुमित कुमार का प्रचार नहीं करना. इसके अलावा भी कई अन्य लोगों को धमकी दी गई है.
इसको लेकर Police ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. Police का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी को कानून के दायरे में लाया जाएगा.
–
एमएनपी/एबीएम