रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी, बदमाशों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी

रांची, 7 दिसंबर . रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा से भाजपा सांसद संजय सेठ को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. बदमाश ने एसएमएस कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रक्षा राज्य मंत्री ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है.

उन्होंने शनिवार को से बातचीत के दौरान कहा है कि मैंने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी है. सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात की है. दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. मैंने डीजीपी झारखंड को भी सूचना दे दी है. मेरा काम था सूचना देना मैंने दे दिया. बाकी अब पुलिस को अपना काम करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी को काम करना सिखाते हैं. उन्हीं की प्रेरणा से हम सभी लोग काम कर रहे हैं, क्षेत्र में घूम रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं. महानगर की बैठक में आए हैं. हम सभी लोग अपना काम कर रहे हैं पुलिस अपना काम कर रही है.

राज्य की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा है कि यह सवाल तो अब मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए तो शायद वह बेहतर तरीके से बता पाएं. क्योंकि, प्रदेश की कानून व्यवस्था को उन्हें देखना है. हम सभी को जनसेवा में लगना है. हम अपना काम कर रहे हैं पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है वो बेहतर बता सकते हैं.

रंगदारी की डिमांड पर उन्होंने कहा कि यह हम ऐसे नहीं बता सकते हैं. हमें जो कहना था जो लिखना था वो हमने दिल्ली पुलिस और झारखंड के डीजीपी को लिख कर दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रक्षा राज्य मंत्री को शुक्रवार शाम मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी. इस मैसेज के बाद रक्षा राज्य मंत्री ने इसकी सूचना दिल्ली के डीसीपी को दी थी.

कहा जा रहा है कि जिस मोबाइल से मैसेज आया था. उसकी लोकेशन रांची का कांके इलाका है. इसके बाद मंत्री ने झारखंड के डीजीपी से बात की है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीकेएम/केआर