![]()
अमरावती, 29 अक्टूबर . Maharashtra की भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी मिली है. उन्हें जान से मारने और शारीरिक हिंसा की धमकी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा पत्र Tuesday शाम उनके कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा. पत्र में बेहद अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नवनीत राणा को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, यह पत्र हैदराबाद से ‘जावेद’ नाम के एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया है. पत्र की सामग्री न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि उसमें अशोभनीय शब्दों के साथ जान से मारने और शारीरिक हिंसा की धमकी दी गई है.
जैसे ही यह पत्र मिला, नवनीत राणा के निजी सहायक मंगेश कोकाटे ने तुरंत राजापेठ Police थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम भी तुरंत सक्रिय हो गई और देर रात नवनीत राणा के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. Police ने धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
अमरावती Police ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपी जावेद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसकी पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी सर्विलांस की मदद ली जा रही है.
Police अधिकारी हर एंगल से जांच कर रही है कि यह पत्र किस उद्देश्य से भेजा गया है और आरोपी का मकसद क्या था.
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को इस तरह की धमकी दी गई है. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकी भरे संदेश और पत्र मिल चुके हैं.
इस मामले को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल Police ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.
–
वीकेयू/एएस