राजौरी, 31 मार्च . जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े धूमधाम और शांति के साथ मनाया गया. जिले की सबसे बड़ी ईदगाह पर हजारों मुसलमानों ने विशेष नमाज अदा की. इस मौके पर आध्यात्मिक भक्ति, भाईचारा और खुशियों का माहौल देखने को मिला. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. स्थानीय प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था बनाए रखी.
डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह, एसएसपी गौरव सिकरवार और डीसी अभिषेक शर्मा ने व्यवस्थाओं की निगरानी की और लोगों को मुबारकबाद दी.
डीसी अभिषेक शर्मा ने कहा, “ईद के मौके पर मैं सभी जिलेवासियों को बधाई देता हूं. रमजान का महीना अच्छे से पूरा हुआ और चांद का दीदार भी शानदार रहा. कल से जश्न का माहौल है. हमारी कोशिश रहती है कि हर त्योहार की तैयारी अच्छी हो, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.”
एसएसपी गौरव सिकरवार ने कहा, “सभी को ईद की मुबारकबाद. यह त्योहार खुशी और शांति का प्रतीक है. लोगों से अपील है कि इसे अच्छे से मनाएं और सुख-शांति का संदेश फैलाएं. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं.”
विधायक इफ्तखार अहमद ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “ईद अमन और भाईचारे का त्योहार है. गरीबों की मदद करें, ताकि वे भी खुशियों में शामिल हों. नवरात्रि भी चल रही है, सभी को दोनों पर्वों की बधाई. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान बरकरार रखें. मेरी दुआ है कि लोग खुश रहें.”
स्थानीय निवासी उमर मलिक ने कहा, “मैं पूरे हिंदुस्तान के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद देता हूं. अल्लाह से दुआ है कि देश में अमन और भाईचारा बना रहे. 30 दिन रोजे रखने के बाद आज हमने नमाज अदा की. जिला प्रशासन ने शानदार इंतजाम किए. यहां जुम्मे के दिन होली भी थी, तब भी दोनों समुदायों के लिए व्यवस्था की गई. मैं हिंदू भाइयों को भी नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं. जियो और जीने दो, यही हमारा पैगाम है.”
–
एसएचके/केआर