बीजिंग, 9 अप्रैल . 2025 ओसाका विश्व एक्सपो आधिकारिक तौर पर 13 अप्रैल को खुलेगा. वहीं, विश्व एक्सपो में चीन मंडप निर्धारित समय से पहले मीडिया के लिए खोल दिया गया.
चीन मंडप एक्सपो पार्क में सबसे बड़े मंडपों में से एक है, जो लगभग 3,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. चीन मंडप एक विशाल, अखंडित चीनी पुस्तक जैसा प्रतीत होता है.
चीन मंडप की तीसरी मंजिल पर ‘अंतहीन जीवन’ प्रदर्शनी क्षेत्र नवाचार के माध्यम से विकास का नेतृत्व करने के लिए चीन के निरंतर प्रयासों को प्रस्तुत करता है. यहां सबसे अधिक आकर्षक चीज चंद्र मृदा प्रदर्शनी क्षेत्र है.
प्रदर्शनी क्षेत्र के ऊपर, आप प्रसिद्ध तुनहुआंग फ्लाइंग अप्सरा पैटर्न देख सकते हैं. प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक, बाह्य अंतरिक्ष अन्वेषण में चीन के सपने और उपलब्धियां यहां एक-दूसरे की प्रतिध्वनि हैं.
संपूर्ण चीन मंडप का विषय ‘संयुक्त रूप से मानव और प्रकृति के बीच जीवन समुदाय का निर्माण’ है, जिसमें कला, प्रौद्योगिकी और पारंपरिक ज्ञान को गहराई से एकीकृत किया गया है तथा हजारों वर्षों से चली आ रही सांस्कृतिक वार्ता को प्रस्तुत किया गया है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/