दिल्ली में अहिंसा रन 2.0 में हज़ारों लोगों ने लिया हिस्सा, मिलिंद सोमन ने दिया फिट रहने का संदेश

नई दिल्ली, 31 मार्च . दिल्ली में आज रविवार को अहिंसा दौड़ का आयोजन हुआ. प्रसिद्ध अभिनेता मिलिंद सोमन और अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने दौड़ लगाई.

इस दौरान मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने लोगों को फिट रहने का संदेश देते हुए मोदी सरकार के फिट इंडिया मुहिम की तारीफ की.

मिलिंद सोमन और मंदिरा बेदी ने झंडी दिखाकर अहिंसा दौड़ को रवाना किया. खुद मिलिंद सोमन ने दौड़ में हिस्सा लिया.

अहिंसा रन दौड़ में चार श्रेणी है — 5 किलोमीटर, 3 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर. बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष दौड़ श्रेणी है.

इस मौके पर मिलिंद सोमन ने कहा कि कुछ समय खुद के लिए निकलना बहुत जरूरी है. आप योग कर सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं, लोग करते नहीं हैं. ज़िन्दगी का मजा लेने के लिए फिट होना जरूरी है.

मंदिर बेदी ने कहा कि इस दौड़ में हिस्सा लेकर आप एक बड़े कॉज को सपोर्ट कर रहे हैं. संडे के दिन जब ऐसा जमावड़ा दिखाई देता है तो बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सेहत का ख्याल खुद नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा.

इस अहिंसा दौड़ का मक़सद मूल रूप से एक बेहतर दुनिया के लिए जागरूकता पैदा करना है, युद्ध, नफरत को रोकना और हमारे परिवेश में शांति और अहिंसा लाने का प्रयास करना है.

/