![]()
खूंटी, 15 नवंबर . महान जनजातीय नायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर Jharkhand के खूंटी जिला अंतर्गत उनकी जन्मभूमि उलिहातू में Saturday को हजारों लोग पहुंचे और उनकी स्मृतियों को नमन किया.
उलिहातु स्थित बिरसा मुंडा कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में Jharkhand के Governor संतोष कुमार गंगवार, Chief Minister हेमंत सोरेन और केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुएल ओराम सहित कई विशिष्ट जन शामिल हुए. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से आत्मीय मुलाकात की तथा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.
इस मौके पर Governor संतोष कुमार गंगवार ने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा ने अल्पायु में मातृभूमि और जनजातीय अस्मिता की रक्षा के लिए जिस साहस का परिचय दिया, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर जितनी बार आता हूं, धन्य हो जाता हूं. ‘धरती आबा’ (धरती पिता) बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलकर ही लंबी लड़ाई और कुर्बानियों के बाद अलग Jharkhand राज्य की परिकल्पना साकार हुई. हम उनके आदर्शों को हमेशा आत्मसात करके आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने कहा कि आदिवासी और जनजातीय समुदायों के सर्वांगीण विकास के लिए Government की ओर से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं. आज Jharkhand 25 वर्ष का युवा राज्य बन चुका है और युवा शक्ति के सहयोग से Jharkhand को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और आधारभूत संरचना के विकास पर तेजी से काम चल रहा है. Government का लक्ष्य है कि हर घर में खुशहाली आए और जनता विकास यात्रा की भागीदार बने.
Union Minister जुएल ओराम ने कहा कि बिरसा मुंडा ने स्वतंत्रता संग्राम और जनजातीय अधिकारों की लड़ाई में जो इतिहास रचा, वह भारतीय सभ्यता की अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा, “उलिहातु की इस पवित्र भूमि पर आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. बिरसा मुंडा के आदर्श, त्याग और संघर्ष हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.”
समारोह में विधायक विकास सिंह मुंडा, रामसूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/डीकेपी