ब्रिटेन में पीएम मोदी से मिलने को बेकरार हजारों प्रवासी; कुलदीप शेखावत बोले- ऐतिहासिक होगी यात्रा

लंदन, 23 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi के दौरे को लेकर ब्रिटेन में रह रहे भारतीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है. पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच रहे हैं. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) की यूके इकाई के अध्यक्ष कुलदीप शेखावत ने बताया कि लोग Prime Minister से मिलने के लिए उत्साहित हैं.

ओएफबीजेपी-यूके के अध्यक्ष कुलदीप शेखावत ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi की यह यात्रा छोटी है, लेकिन बहुत ही ऐतिहासिक है. करीब एक हजार भारतीय नागरिक ब्रिटेन के होटल में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. भारत के करीब 4-5 प्रांत के लोग यहां प्रस्तुति भी देंगे.

भारत-ब्रिटेन के रिश्तों पर कुलदीप शेखावत ने कहा कि जब से लेबर गवर्नमेंट आई है, उसने भारत के साथ व्यापार और संबंध सुधारने पर जोर दिया है. फिलहाल दोनों देशों के बीच वातावरण अच्छा बन रहा है. आपसी सहयोग बढ़ रहा है और संबंध सुधर रहे हैं.

उन्होंने पीएम मोदी की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “ब्रिटेन के साथ भारत एक फ्री-ट्रेड डील करेगा. अच्छी बात है कि इस समझौते से दोनों देशों में कुछ चीजें सस्ती होंगी. इससे व्यापार भी बढ़ेगा, जो दोनों देशों के लिए अच्छा रहेगा. ब्रिटेन से भारत को डिफेंस के मामले में काफी सहयोग मिल सकता है.”

उन्होंने कहा कि भारत अपकमिंग सुपर पावर है. उसमें कोई शंका नहीं है कि भारत की 140 करोड़ जनता विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, किसी भी व्यापारी को बहुत बड़े बाजार की जरूरत है और भारत इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा सकता है.

Prime Minister Narendra Modi अपने समकक्ष कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं. यह Prime Minister मोदी की यूके की चौथी यात्रा होगी. 23 और 24 जुलाई की इस यात्रा के दौरान दोनों देश व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

डीसीएच/