मथुरा : ‘यम द्वितीया’ पर यमुना में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मथुरा, 3 नवंबर . रविवार को यम द्वितीया के दिन मथुरा के ऐतिहासिक विश्राम घाट पर यमुना स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

इस दौरान मथुरा विश्राम घाट पर यमुना नदी में स्नान के लिए आस्था का सैलाब देखने को मिला. दरअसल, हजारों की संख्या में यहां पर भाई-बहन यमुना स्नान के लिए आए.

देशभर में से हजारों श्रद्धालु यम द्वितीया के दिन मथुरा आए और यहां पर ब्रह्म मुहूर्त से ही यमुना का स्नान करना शुरू हो गया. गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों से यम की फांस से मुक्ति पाने की अभिलाषा लेकर आए कई भाई-बहनों ने एक साथ यमुना नदी में स्नान किया.

बता दें कि देशभर में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार भैया दूज मनाया जा रहा है. मथुरा में धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भाई-बहन यमुना में डुबकी लगाते हैं. मथुरा के यमुना तट पुण्य विश्राम घाट पर यमुना धर्म राज का प्राचीन मंदिर है. स्नान के बाद भाई बहन इनका दर्शन करते हैं. यमुना को वस्त्र, श्रृंगार सामग्री और धर्मराज को काला वस्त्र अर्पित किया जाता है.

श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विश्राम घाट तथा उसके आसपास के सभी घाटों पर बल्लियां बांधी गई है. यमुना नदी में 25 फीट तक श्रद्धालुओं का स्नान सुनिश्चित करने के लिए बल्लियां लगाई गई हैं. किसी भी अनहोनी से बचने के लिए यहां पर पीएसी के गोताखोरों की तैनाती की गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भाई-दूज के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को बधाई देते हुए पोस्ट किया, “सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है.”

एससीएच/एएस