भुवनेश्वर, 28 जनवरी . भुवनेश्वर में दो दिवसीय उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव -2025 की शुरुआत हो गई है. इसमें देश के कोने-कोने से निवेशक आ रहे हैं और सरकार की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. इस अवसर पर सी फूड कंपनी बी-वन बिजनेस हाउस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष रूपल मोंटी ने न्यूज एजेंसी से बात की.
रूपल मोंटी ने बताया, “हमारी कंपनी मूल रूप से सी फूड निर्यात का काम करती है. हमारी कंपनी का सी फूड निर्यात में करीब 700 करोड़ रुपए का टर्नओवर है. अभी हमारे पास दो फैक्ट्री हैं. आगे एक और फैक्ट्री का उद्घाटन होने जा रहा है. हम पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से बहुत उत्साहित हैं.”
उन्होंने कहा, “यह कॉन्क्लेव सभी उद्योगपतियों के लिए एक वरदान है. प्रदेश सरकार की तरफ से बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई सारे प्रचार किए जा रहे हैं. राज्य सरकार सभी उद्योगपतियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और उन्हें उचित प्राथमिकता दे रही है. हम अपनी कंपनी को आगे बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपए के टर्नओवर तक पहुंचाने वाले हैं. नई फैक्ट्री के साथ, हम कम से कम 5,000 लोगों को आजीविका देने जा रहे हैं, और यह आजीविका सीधे तौर पर कृषि किसानों को मिलेगी.”
सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “सरकार मत्स्य क्षेत्र को बहुत बढ़ावा दे रही है. उन्होंने पहले से ही एक मत्स्य मंत्रालय स्थापित किया है, जिसके माध्यम से हम अपनी नई फैक्ट्री बना रहे हैं. हमें लगता है कि जो भी इस क्षेत्र में रुचि रखता है, वह हमारे तटीय क्षेत्र के लोगों, किसानों और एक्वाफार्म को रोजगार देते हुए नई ऊंचाइयों तक जा सकता है. मैं मोदी सरकार के इस कदम से बहुत उत्साहित हूं और उन्हें सलाम करता हूं.”
उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन का उद्देश्य ओडिशा को भारत में एक प्रमुख निवेश गंतव्य और औद्योगिक केंद्र, पूर्वोदय विजन के केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इस सम्मेलन में सीईओ और नेताओं की राउंड टेबल मीटिंग्स, क्षेत्रीय सत्र, बी2बी बैठकें और नीति चर्चाएं होंगी, जिससे दुनिया भर के निवेशकों के साथ लक्षित जुड़ाव सुनिश्चित होगा. उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन में भारत और विदेश से 7,500 से अधिक निवेशक भाग ले रहे हैं.
–
एससीएच/एएस