![]()
रांची, 16 नवंबर . Jharkhand स्थापना दिवस के रजत वर्ष पर राजधानी रांची Sunday को सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनी, जब शहर की मुख्य सड़कों पर लोकधुनों, नृत्य और जनजातीय परंपराओं से सजा विशाल जातरा (शोभायात्रा) निकला. ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर झूमते पांच हजार से अधिक कलाकारों ने Jharkhand की समृद्ध लोकसंस्कृति का ऐसा जीवंत प्रदर्शन किया, जिसने पूरे शहर का माहौल उत्सव में बदल दिया.
शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी इस जातरा झांकी में पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने नृत्य और संगीत की ऐसी छटा बिखेरी कि दर्शकों की भारी भीड़ काफी देर तक मंत्रमुग्ध बनी रही. कई जगह लोग सड़क किनारे खड़े होकर वीडियो बनाते और कलाकारों की टोली पर फूल बरसाते नजर आए.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मंच से कलाकारों का स्वागत किया और जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कलाकारों को पानी, गुड़ और चना वितरित किया तथा पारंपरिक ढोल-ढाक बजाकर उत्सव का हिस्सा बने. Chief Minister अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ कुछ दूरी तक जातरा रैली में स्वयं शामिल हुए और कलाकारों के साथ कदमताल कर लोगों का उत्साह बढ़ाया.
इस मौके पर Chief Minister ने कहा, “जातरा सिर्फ यात्रा नहीं, संस्कृति, आस्था और समुदाय का चलायमान उत्सव है. नृत्य में Jharkhand की मिट्टी बोलती है—कभी खुशी से, कभी संघर्ष से, तो कभी आशा से. ढोल-मांदर की धुन पर जब पैर थिरकते हैं, तब पूरी धरती उत्सव बन जाती है. Jharkhandी नृत्य सिर्फ कला नहीं, यह प्रकृति और समुदाय के बीच संवाद है.“
इस अवसर पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “Jharkhand की मिट्टी का हर कण हमारे पुरखों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति लिए हुए है. अलग राज्य का सपना साकार होना हम सबके लिए गर्व की बात है और हर वर्ष स्थापना दिवस इसी उत्साह के साथ मनाना हमारी प्रतिबद्धता है.”
–
एसएनसी/डीकेपी