जम्मू, 27 जनवरी . जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने सोमवार को उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने को लेकर बयान दिया.
भाजपा नेता ने से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. यह भाजपा के घोषणापत्र में भी लिखा है और यह एक अच्छी शुरुआत होगी. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
पुंछ में इल्तिजा मुफ्ती द्वारा तिरंगा यात्रा पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती का सर्टिफिकेट भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को नहीं चाहिए. इनका काम विरोध करना है. ये वही लोग हैं जो कहते थे कि देश का झंडा उठाने वाला कोई नहीं होगा. इनका तिरंगा के लिए कितना सम्मान है वो दुनिया जानती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी सबसे बड़ा सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है. विश्व हिंदू परिषद, हिंदुओं और सनातन के हितों के लिए हमेशा काम करता है.
शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी कर कहा कि छात्रों को किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह किसी अन्य उद्देश्य से नहीं, बल्कि राष्ट्र हित में किया गया है. देश के कार्यक्रम के लिए उन्हें भेजा गया. अगर शिक्षा मंत्री इस प्रकार का संज्ञान लेते हैं तो यह गलत है, ऐस तरह की सोच भी गलत है.
पंजाब के अमृतसर ने 26 जनवरी को बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित किया गया. इस पर भाजपा नेता ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. वे भारत के संविधान के निर्माता हैं. कुछ लोग जानबूझकर जातिवाद या किसी चीज़ को जोड़ने का जब प्रयास करते हैं, वो कहीं ना कहीं माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो लोग मामले शामिल पाए जाएं उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए और सख्ती से निपटना चाहिए.
–
एफजेड/