थॉमस पार्टे को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों में जमानत मिली: रिपोर्ट

New Delhi, 5 अगस्त . आर्सेनल और घाना के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर थॉमस पार्टे को यूनाइटेड किंगडम की एक अदालत ने बलात्कार के पांच मामलों और यौन उत्पीड़न के एक मामले में सशर्त जमानत दी है.

32 वर्षीय पार्टे Tuesday को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए, जहां उन पर कथित तौर पर दो महिलाओं से बलात्कार के पांच मामलों और तीसरी महिला से यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोप लगाए गए. कथित घटनाएं 2021 और 2022 के बीच की बताई जा रही हैं, जब पार्टे आर्सेनल क्लब में थे.

पार्टे जून के अंत में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद आर्सेनल छोड़ चुके थे. वह अदालत में काले जिप-नेक जंपर में आए. उनके हाथ में एक नेवी ब्लेजर था. सुनवाई करीब 15 मिनट से भी कम चली और इस दौरान कोई दलील देने की जरूरत नहीं पड़ी.

‘बीबीसी’ के अनुसार, पार्टे को सशर्त जमानत मिली है. शर्त यह है कि वह तीनों महिलाओं में से किसी से भी संपर्क नहीं करेंगे. अगर वह स्थायी रूप से अपना पता बदलते हैं या विदेश की यात्रा करते हैं, तो पुलिस को इसकी जानकारी देना जरूरी होगा.

अब यह मामला क्राउन कोर्ट में ट्रायल के लिए जाएगा. थॉमस पार्टे 2 सितंबर को ओल्ड बेली कोर्ट में पेश होंगे.

पार्टे पर यह आरोप फरवरी 2022 में शुरू हुई जांच के बाद लगे हैं, उस समय पुलिस को पहली बार बलात्कार की रिपोर्ट मिली थी. पार्टे को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस वक्त उनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया. वह जांच के दौरान आर्सेनल के लिए खेलते रहे.

पार्टे के वकील, हिकमैन एंड रोज की जेनी विल्टशायर ने उनके निर्दोष होने की बात दोहराई है. जेनी ने कहा, “थॉमस पार्टे सभी आरोपों से इनकार करते हैं. उन्होंने पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के साथ तीन साल तक पूरी तरह सहयोग किया है.”

पार्टे ने 2020 में एटलेटिको मैड्रिड से 45 मिलियन पाउंड में आर्सेनल ज्वाइन किया था. पिछले सीजन उन्होंने क्लब के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 52 मैच खेले. फिलहाल वह एक फ्री एजेंट हैं.

आरएसजी