Saturday , 23 September 2023

थॉमस डेनर्बी ने एशियाई खेलों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा की

नई दिल्ली, 27 अगस्त . भारत की सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी ने 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

फीफा रैंकिंग में 61वें स्थान पर मौजूद भारतीय महिला टीम को ग्रुप बी में चीनी ताइपे (38वें स्थान) और थाईलैंड (46वें स्थान) के साथ रखा गया है.

इसमें 17 टीमें हैं, जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए, बी और सी में तीन-तीन टीमें हैं, जबकि ग्रुप डी और ई में चार-चार टीमें हैं. पांच ग्रुप विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

एशियाई खेलों में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट सीनियर राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला जाता है, जिसमें कोई उम्र प्रतिबंध नहीं है. भारतीय महिला टीम ने पहले दो बार एशियाई खेलों में भाग लिया है – बैंकॉक 1998 और इंचियोन 2014.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम :

गोलकीपर: श्रेया हुडा, सौम्या नारायणसामी, पंथोई चानू.

डिफेंडर: आशालता देवी, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, ​​डालिमा छिब्बर, अष्टम उरांव, संजू, रंजना चानू.

मिडफील्डर: संगीता बासफोर, प्रियंगका देवी, इंदुमथी कथिरेसन, अंजू तमांग, सौम्या गुगुलोथ, डांगमेई ग्रेस.

फॉरवर्ड: प्यारी ज़ाक्सा, ज्योति, रेनू, बाला देवी, मनीषा, संध्या रंगनाथन.

मुख्य कोच: थॉमस डेनर्बी

एएमजे/एसजीके

Check Also

एशियन गेम्स : चीनी ताइपे ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 2-1 से हराया

हांगझोऊ, 21 सितंबर . भारतीय महिला फुटबॉल टीम को गुरुवार को 19वें एशियाई खेलों में …