इस साल 8 महीनों में करीब 62 लाख विदेशी पर्यटक आए भारत: केंद्रीय पर्यटन मंत्री

नई दिल्ली, 26 नवंबर . केंद्र सरकार ने हाल में ही जानकारी दी कि इस साल जनवरी-अगस्त अवधि में करीब 61.91 लाख विदेशी पर्यटक भारत आए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 59.71 लाख पर्यटक आए थे.

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पिछले साल कुल विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 90.52 लाख रहा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सितंबर 2024 में प्रकाशित यूएनडब्ल्यूटीओ बैरोमीटर के अनुसार, 2023 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन से निर्यात राजस्व 1.8 ट्रिलियन डॉलर दर्ज किया गया, जिसमें टूरिज्म एक्टिविटी के साथ-साथ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट से प्राप्तियां भी शामिल हैं.”

पर्यटन क्षेत्र ने 2022-23 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में 5 प्रतिशत का योगदान दिया, जो 2021-22 से 1.75 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

पर्यटन मंत्रालय भारत की पर्यटन क्षमता को दिखाने और हिमाचल प्रदेश राज्य सहित देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूरिस्ट जनरेटिंग मार्केट में अलग-अलग तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी करता है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा ‘चलो इंडिया’ पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को भारत का राजदूत बनने और अपने पांच गैर-भारतीय मित्रों को हर साल भारत आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है.

भारतीय प्रवासियों के पंजीकरण के लिए ‘चलो इंडिया’ पोर्टल भी बनाया गया है. उन्होंने ओसीआई कार्ड धारकों की संख्या पांच मिलियन होने की जानकारी दी.

जबकि हर ओसीआई धारक अधिकतम पांच लोगों को नॉमिनेट कर सकता है, इस पहल के तहत दिए जाने वाले मुफ्त ई-वीजा की कुल संख्या एक लाख है.

मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय एजेंसियों और निजी हितधारकों के सहयोग से ‘स्वदेश दर्शन’, ‘प्रसाद’ और ‘पर्यटन अवसंरचना विकास के लिए केंद्रीय एजेंसियों को सहायता’ जैसी योजनाएं पेश की हैं. इन योजनाओं के साथ देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है.

पर्यटन मंत्रालय ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रेल मंत्रालय और पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के साथ साझेदारी की है.

-

एसकेटी/केआर