दिल्ली में इस बार जनता भाजपा की सरकार बनाएगी: विष्णु मित्तल

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग तेज है. दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल ने से बातचीत के दौरान कहा, “दिल्ली की जनता ने इस बार मन बना लिया है और इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.“

भाजपा महासचिव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दस साल से सत्ता में हैं और इस दौरान दिल्ली में कोई खास काम नहीं हुआ. दिल्ली के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और यमुना नदी अभी भी साफ नहीं हुई है. दिल्ली के अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि एक बेड पर तीन-तीन मरीज लेटे हुए हैं. मोहल्ला क्लीनिक में जानवर पहुंच रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, ” दिल्ली की जनता केजरीवाल से तंग आ चुकी है. दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आकर केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन अरविंद केजरीवाल से लेकर इनकी पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई. चाहे वह शराब घोटाला हो या फिर क्लास रूम घोटाला.”

मित्तल ने भाजपा की ओर से तैयार वॉल का जिक्र किया. बोले, “दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे. केजरीवाल के 10 साल के भ्रष्ट शासन के खिलाफ हम इस वॉल के माध्यम से दिखाना चाहते हैं कि बीते 10 साल में दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी से क्या मिला है. दिल्ली के अंदर कई जगहों पर ऐसे वॉल लगाएंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता ‘आरोप पत्र’ को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटालों का उजागर किया गया है. भाजपा अब इस प्रदर्शनी को दिल्ली में जगह-जगह लगाकर लोगों का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास करेगी.

डीकेएम/केआर