इस बार बदलेगा मंगलौर विधानसभा का इतिहास : भाजपा सांसद रावत

रुड़की/ मंगलौर, 29जून . उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए  10 जुलाई को उप चुनाव हो रहा है. प्रदेश के हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार शुरू कर दिया है. शनिवार को हरिद्वार लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने मंगलौर पहुंचे और मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की. 

नारसन कलां में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले वहां की जनता को लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह नारसन के लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें समर्थन देकर सांसद बनाया. रावत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उपचुनाव में यहां की जनता बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेगी. उन्होंने कहा कि, हमें विविधता को एकता में बदलकर मंगलौर को जीतना है, इतिहास बदलना है.

सांसद रावत ने नारसन कलां में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मतदाताओं से अधिक से अधिक बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आज तक मंगलौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीत नहीं पाई है. लेकिन इस बार इतिहास बदलेगा और जीत की शुरुआत नारसन कलां से होगी. भाजपा सांसद ने कहा कि इस बार मंगलौर विधानसभा में भी विकास का डबल इंजन लगेगा.

उन्होंने कहा कि इस बार यहां से न तो हाजी जीतने वाला है, न काजी. यहां की जनता ने इस बार यहां से भाजपा उम्मीदवार को जिताने का मन बना लिया है. बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से जीत मिलेगी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, पार्टी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी मौजूद रहे.

स्मिता/