नई दिल्ली, 18 अप्रैल . इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की फिटनेस और स्टंप के पीछे के प्रयासों की सराहना की.
पीटरसन ने कहा कि ऋषभ पंत के लिए यह समय महत्वपूर्ण है. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्ट इंडीज और अमेरिका में शुरू हो रहा है.
बुधवार को जीटी के खिलाफ मैच में पंत ने दो कैच लपके और उतनी ही स्टंपिंग की. उन्होंने डेविड मिलर का निचला कैच लेने के लिए अपनी बायीं ओर पूरा गोता लगाया, जिसके बाद समीक्षा पर निर्णय को सफलतापूर्वक बदल दिया गया.
उन्होंने राशिद खान का ऊंचा कैच भी लिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जीटी की आखिरी स्कोरिंग उम्मीद तीन अंकों तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाए.
पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, “टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए उन्हें ये 14-15 आईपीएल मैच खेलने चाहिए क्योंकि यह टी20 विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण है. अगर वह इतना क्रिकेट खेलते हैं, तो वह तैयार हो जाएंगे.”
पंत ने अपने गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए गुजरात को सिर्फ 89 रन पर आउट किया. इसके बाद दिल्ली ने 8.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया, जिसमें पंत 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दमदार प्रदर्शन के लिए पंत ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
–
एएमजे/आरआर