Thursday , 30 March 2023

आईपीएल में इस बार तीन टीमों के कप्तान विदेशी, मार्करम को हैदराबाद और वॉर्नर को दिल्ली की कमान

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने द. अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान बनाया है. मार्करम ने हाल ही में फ्रेंचाइजी की सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम को बतौर कप्तान द. अफ्रीका की घरेलू एसए टी20 लीग का खिताब जिताया था. सनराइजर्स की टीम पिछले सीजन के कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज करने के बाद से ही नए कप्तान की तलाश में थी. बेंगलुरू (प्लेसिस) और हैदराबाद समेत दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी विदेशी के हाथों में होगी. चोटिल पंत की अनुपस्थिति में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है.

टीम कप्तान

चेन्नई एमएस धोनी
मुंबई रोहित शर्मा
बेंगलुरू फाफ डु प्लेसिस
गुजरात हार्दिक पंड्या
कोलकाता श्रेयस अय्यर
राजस्थान संजू सैमसन
लखनऊ केएल राहुल
पंजाब शिखर धवन
हैदराबाद एडेन मार्करम
दिल्ली डेविड वॉर्नर

Check Also

जल्द होगा आलिया और नवाजुद्दीन का तलाक, पत्नी बोलीं- बच्चों की कस्टडी के लिए लडूंगी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने …