जन्मदिन विशेष: ‘शिवा’ से हिंदी सिनेमा जगत में छा गया था ये स्टार

नई दिल्ली, 29 अगस्त . 1990 में रिलीज हुई शिवा, एक कल्ट फिल्म कह सकते है क्योंकि इसके बाद सिनेमा पर्दे पर कॉलेज पॉलिटिक्स, छात्रों की लड़ाई, मार-पीट दिखाने में बड़ा बदलाव दिखा. शिवा का साइकिल की चेन उखाड़कर गुंडों पर ताबड़तोड़ वार करना जेहन पर छा गया. अत्याचार के खिलाफ लड़ते शिवा की भूमिका निभाई थी अक्किनेनी नागार्जुन ने. साउथ सुपर स्टार जो आज 64 साल के हो गए हैं. साउथ सिनेमा का वो नामी अभिनेता जिसने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो नाम कमाया ही साथ ही बॉलीवुड पर भी अपना दबदबा कायम रखा.

नागार्जुन उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर लगभग हर तरह का किरदार निभाया है. वह कभी भी अभिनय में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतराए. पर्दे पर वह साईं बाबा तक का रोल निभा चुके हैं. उनका नाम साउथ सिनेमा के उन चुने हुए अभिनेताओं में लिया जाता है , जिन्होंने 90 के दशक की लगभग सभी कामयाब अभिनेत्रियो के साथ काम किया है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एजुकेटेड एक्टर भी माने जाते है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का ये वर्सेटाइल एक्टर आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहा है . इस उम्र में भी उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है और खतरनाक स्टंट करते अब भी नजर आते हैं.

90 के दशक में उनका गोल लैंस वाला चश्मा पहनने का अंदाज़ काफी लोकप्रिय था. अपने स्टाइल और लोकप्रियता के लिए मशहूर यह अभिनेता अब तक लगभग 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं . इसके अलावा वह कुछ में सपोर्टिंग रोल्स भी निभा चुके है.

नागार्जुन की फिल्मी दुनिया के साथ निजी जिंदगी भी बेहद दिलचस्प रही है. 90 के दौर में लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थीं. स्टार नागार्जुन ने दो शादियां की है. उनका नाम एक समय में बॉलीवुड की अभिनेत्री तब्बू के साथ भी जोड़ा गया था. मगर उस समय उनकी पत्नी अमला ने इस अफ़ेयर को सिरे से नकार दिया था. कहा था कि अभिनेत्री तब्बू के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं.

अक्किनेनी नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को मद्रास (अब चेन्नई) में एक तेलुगू परिवार में हुआ था. उनके पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 60 से 70 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. वो भी मशहूर अभिनेता रहे. अभिनय विरासत में मिला लेकिन पढ़ाई से नाता नहीं तोड़ा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर एक्टिंग के क्षेत्र में एंट्री मारी.

कई उपलब्धियां इनके नाम हैं. 2013 और 2014 में उनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में शामिल किया गया. अभिनेता के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन एक प्रोड्यूसर भी हैं. उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम अन्नापूर्णा स्टूडियो है. एक्टर ने हिंदी सिनेमा में शिवा,क्रिमिनल,खुदा गवाह, जख्म, मिस्टर बेचारा और अंगारे जैसी फिल्मों में अपना जबरदस्त दिया है.

एमकेएस/केआर