ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में पेंगुइन की छोटी-सी बस्ती है. यहां से शहर का खबसूरत (Surat) नज़ारा दिखता है. जर्मनी के फोटोग्राफर तोबियास बॉमगार्टनर ने तस्वीरें लेने के लिए वहां तीन रातें बिताईं. इसके बाद उन्हें पेंगुइन के इस जोड़े की मार्मिक तस्वीर मिली. तोबियास कहते हैं कि पेंगुइन इसी तरह घंटों खड़े रहकर रोशनी को निहारते रहते हैं. हालांकि पेंगुइन इस तरह जोड़े के साथ समय बिताते हुए कम ही दिखते हैं. तोबियास की यह तस्वीर ओशन फोटोग्राफी पुरस्कारों में कम्युनिटी चॉइस कैटेगरी की विजेता चुनी गई है. @insider.com
Please share this news