कांग्रेस का ये अति उत्साह है, पीएम से बनारस वालों का गहरा रिश्ता : दानिश अंसारी

लखनऊ, 12 जून . अगर प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो उन्हें 2 लाख से अधिक वोटों से चुनाव हरातीं, राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है.

से बात करते हुए योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये अति उत्साह है. पीएम मोदी और बनारस वालों का बहुत ही गहरा रिश्ता है. पीएम मोदी को बनारस वालों ने तीन बार सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाया है. पीएम मोदी ने बनारस के विकास और तरक्की को सुनिश्चित किया है.

इससे पहले भाजपा नेता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के बयान को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ बताते हुए कहा था कि राहुल गांधी कुछ भी बयान दे सकते हैं. पीएम मोदी के सामने कोई चुनाव नहीं जीत सकता. अगर हिम्मत थी तो प्रियंका ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव क्यों नहीं लड़ा. मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख सकता है, आगे भी चुनाव है प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं, उन्हें किसी ने रोक नहीं है.

आपको बताते चलें, रायबरेली में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो नरेंद्र मोदी को दो से तीन लाख वोटों से चुनाव हरातीं.

पीएसके/जीकेटी