हरियाणा विधानसभा चुनाव : किसान मतदाताओं को ऐसे साधेगी भाजपा

नई दिल्ली, 23 सितंबर . हरियाणा में 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

इसी बीच, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई किसानों की महापंचायत ने भाजपा को नए सिरे से अपनी चुनावी रणनीति तय करने के लिए मजबूर कर दिया है.

पार्टी सूत्रों की माने तो भाजपा ने गांव-गांव और घर-घर जाकर किसानों से सीधे संपर्क और संवाद करने का फैसला किया है. पार्टी के इस अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ नेता (जो लगातार किसानों के बीच सक्रिय रहते हैं ) ने बताया कि चाहे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या राज्य की मनोहर लाल खट्टर या फिर नायब सिंह सैनी की सरकार, भाजपा की सरकारों ने हमेशा किसानों के हित मे काम किया है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हीं कामों को लेकर किसानों के बीच जाएंगे और पार्टी उम्मीदवारों के लिए उनका समर्थन मांगेंगे. पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा के संकल्प पत्र का भी जिक्र किसानों से करेंगे, जिसमें 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद सहित कई अन्य महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं.

एक तरफ जहां पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बूथ स्तर तक किसानों के बीच जाएंगे, दूसरी तरफ पार्टी के दिग्गज नेता एवं स्टार प्रचारक बड़ी-बड़ी रैलियों के जरिए हरियाणा के किसानों को राजनीतिक संदेश देने का प्रयास करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं सोमवार को हरियाणा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां किसानों को भूपिंदर सिंह हुड्डा के सरकार के कार्यकाल की याद दिलाई तो दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा गांवों और किसानों के हित में किए गए काम भी गिनाए.

शाह ने कहा, “कांग्रेस की सरकारों के समय इन्होंने दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की भूमि कौड़ियों के भाव दे दी और बड़े-बड़े भ्रष्टाचार किए. उस वक्त हुड्डा साहब की सरकार में डीलरों, दामाद और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था. इस डीलर और दामाद वाली सरकार को समाप्त करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. दस साल तक हमने यहां हर गांव का विकास किया है. अगले पांच साल के लिए फिर आशीर्वाद दीजिए, केंद्र में पीएम मोदी आ गए हैं, हरियाणा में भाजपा की सरकार फिर बना दीजिए. ये डबल इंजन सरकार हरियाणा को देश का नंबर 1 राज्य बनाएगी.”

अमित शाह ने यह भी कहा, “इस देश को सुरक्षित रखना, आगे बढ़ाना, विकसित करना, किसान, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, युवा और महिलाओं का विकास करने का काम केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है.”

एसटीपी/एबीएम